यह पंजीयन शर्तों के अधीन है
- एक मोक्ष कलश के साथ अधिकतम दो व्यक्ति ही निशुल्क यात्रा हेतु अनुमत होंगे l पंजीयन के समय मृत व्यक्ति का नाम, मृत्यु प्रमाण पत्र, यात्रियों के नाम, आधार/जनाधार कार्ड, मोबाइल नंबर की जानकारी ऐच्छिक होगी l
- पंजीयन में यह नियम होगा कि यात्रियों कि आने-जाने कि बुकिंग एक साथ होगी एवं उसी वाहन से वापस आना अनिवार्य होगा एवं हरिद्वार में किसी भी परिस्थिति में रुकने की अनुमति नहीं होगी l इस सम्बन्ध में बाद में किसी भी प्रकार की प्रार्थना पर विचार नहीं किया जा सकेगा
l
- उक्त यात्रा हेतु पंजीयन करते समय तथा बाद में यात्रा के दौरान अपने आधार कार्ड तथा मोक्षधाम/निगम/पालिका/पंचायत द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र अपने पास रखें एवं यात्रा के दौरान परिचालक द्वारा मांगे जाने पर मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें l
- पंजीकृत यात्री को ही यात्रा की अनुमति होगी l अत: अपना पहचान पत्र साथ रखे l
- सभी यात्रियों को मास्क पहनकर यात्रा करना अनिवार्य होगा l मास्क नहीं होने पर बस स्टैंड/बस के अन्दर प्रवेश नहीं मिलेगा l वाहन में कोई यात्री पान, गुटखा, बीडी एवं सिगरेट का उपयोग नहीं करेगा तथा ना ही थूकेगा l
- यदि यात्रा के दिन इस सम्बन्ध में केंद्र सरकार/किसी भी राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण अथवा अन्य कोई विपरीत परिस्थिति की वजह से यदि कोई अन्यथा निर्णय हो जाता हैं तो राज्य सरकार/निगम की जिम्मेदारी नहीं होगी l
- कोरोना वायरस महामारी के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिये अनिवार्य होगा तथा और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए रोडवेज के कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 9549456745 एवं टोल फ्री नंबर 18002000103 पर सूचना प्राप्त करें l